पत्रिका: बाल वाटिका, अंक: जून 2011, स्वरूप: मासिक, संपादक: भैरूलाल गर्ग, पृष्ठ: 64, मूल्य: 20रू(वार्षिक 240रू.), मेल: balvatika96@gmail.com , वेबसाईट: not avilable , फोन/मो. 01482.250401, सम्पर्क: नंद भवन कावखेड़ा पार्क, भीलवाड़ा राजस्थान
बच्चों के लिए समर्पित पत्रिका बाल वाटिका का यह अंक बाल रचनाओं से स्मृद्ध है। अंक में रंजू उन्याल, विनोद चंद्र पाण्डेय, रमेश चंद पंत, भगवत प्रसाद पाण्डेय, शशि भूषण बड़ोली, विष्णु प्रसाद चतुर्वेदी के लेखों में बाल मनोविज्ञान का पूरा पूरा ध्यान रखा गया है। विद्यासागर नौटियाल, अरूण बहुखेड़ी, श्याम सिंह शशि, दिनेश चमौला एवं राजीव सक्सेना की कहानियां बाल मन को अच्छी तरह से समझ सकीं है। राज सक्सेना, धनसिंह मेहता, मित्रेश कुमार गुप्ता, महेंद्र प्रताप पाण्डेय, राष्ट्रबंधु, रामनिवास मानव एवं माधव गिरि मधुवन की कविताएं बच्चों के विकास में सहायक हैं। कालिका प्रसाद सेमवाल, रतन सिंह किरमोलिया, ख्याल सिंह चैहान एवं लीला मोदी के विविध विषयों पर एकाग्र लेख बच्चों के साथ साथ अधिक उम्र के पाठकों के लिए भी समान रूप से उपयोगी हैं। पत्रिका की अन्य रचनाएं भी प्रभावित करती है।

Post a Comment

और नया पुराने