पत्रिका: साहित्य सागर, अंक: अक्टूबर 2010, स्वरूप: मासिक, संपादक: कमलकांत सक्सेना, पृष्ठ: 54, मूल्य: 20रू.(वार्षिक 240 रू.), ई मेल: , वेबसाईट/ब्लाॅग:उपलब्ध नहीं , फोन/मो. 0755.4260116, सम्पर्क: 161 बी, शिक्षक कांग्रेस नगर, बाग मुगलिया भोपाल म.प्र
साहित्य की सेवा में निरंतर लगी हुई यह पत्रिका हमेशा कुछ नया करने के प्रयास में रहती है। इसी श्रृंखला में पत्रिका ने यह अंक शास्त्री रामगोपाल चतुर्वेदी ‘निश्चल’ को समर्पित कर उनपर एकाग्र किया है। पत्रिका के समीक्षित अंक में सनातन कुमार वाजपेयी, प्रो. भागवत प्रसाद मिश्र, आशा सक्सेना, मदनप्रसाद सक्सेना, प्रो. शरदनारायण खरे, जगदीश शरण मधुप के जानकारीपरक आलेखोें का प्रकाशन किया गया है। चतुर्वेदी जी पर एकाग्र सभी रचनाएं आकर्षक व जानकारीपरक है। पत्रिका के अन्य स्थायी स्तंभ, समाचार व पत्र आदि भी अच्छे व रोचक हैं।

Post a Comment

और नया पुराने