पत्रिका: हमसफर, अंक: 04 वर्ष 2010, स्वरूप: मासिक, संपादक: तारिक असलम तस्लीम, पृष्ठ: 04, मूल्य:80रू.वार्षिक, ई मेल: humsafareditor@gmail.com , वेबसाईट: उपलब्ध नहीं, फोन/मो. 9670146864, सम्पर्क: भारतीय साहित्य सृजन संस्थान, प्लाट-04, सेक्टर-02, हारून नगर कालोनी, फुलवारी शरीफ, पटना 801.505 बिहार
बिहार की राजधानी पटना से प्रकाशित इस लघुपत्रिका में अमृता प्रीतम की कविता अल्लाह, तारिक असलम(जिंदगी एक नाव है), सिद्धेश्वर(मृगतृष्णा), डाॅ. प्रेमचंद्र पाण्डेय(एक और पारो) प्रमुख रूप से प्रकाशित की गई है। अन्य समाकालीन कविताओं में केदार नाथ सिंह की कविता दाने, परवीन शाकिर की सिर्फ एक लड़की, प्रो. सोनवने राजेन्द्र(बोझा ढोने के लिए), कुलभूषण कालड़ा(झूठ की आड़ में) एवं भावना(बदलाव) अच्छी कविताओं में शुमार की जा सकती हैं।

Post a Comment

और नया पुराने