पत्रिका-इप्टा वार्ता, अंक-जनवरी.09, स्वरूप-मासिक, संपादक-हिमांशु राय, पृष्ठ-08, मूल्य-रू.5 (वार्षिक रू.50), संपर्क-पी.डी. 04, परफेक्ट एन्क्लेव, स्नेह नगर, जबलपुर-02 म.प्र.(भारत)
इप्टा वार्ता नाट्य समाचार की प्रमुख मासिक पत्रिका है। पत्रिका के समीक्षित अंक में मुखपृष्ठ पर आसिफ अली लिखित निर्देशित नाटक 50 मिनिट 60 सेकेण्ड का समाचार है। यह नाटक भूमिगत क्रांतिकारियों के संघर्ष, स्वप्न और मृत्यु का वरण करने से पहले जिंदगी को जी भरकर जी लेने की लालसा को पेश करता है। समाचार पत्र ने जयपुर के ‘कथा रंग’ आयोजन का समाचार प्रमुखता से प्रकाशित किया है। ख्यात चित्रकार मंजीत बावा के निधन पर रंग अनुभव के अंतर्गत उनसे जुड़े प्रसंगों को विस्तृत रूप से पत्रिका ने प्रकाशित किया है। अजित राय ने 11 वे भारत रंग महोत्सव की रिपोर्टिग बहुत ही साफगोई से की है। इस रिपोर्ट में उन्होंने देश भर में आयोजित रंगकर्म का लेखा जोखा प्रस्तुत किया है। रंग खजाना के अंतर्गत रमेश राजहंस ने निदेशक के लिए आवश्यक गुण तथा उसके बुद्धि व चातुर्य तथा कौशल पर प्रकाश डालते हुए अभिनय के विभिन्न आयामों से पाठक का परिचय कराया है। रंग खबर के अंतर्गत जबलपुर में आयोजित राष्ट्रीय नाट्य समारोह 2008 की खबर रोचक होने के साथ साथ ज्ञानवर्धक भी है। पत्रिका का नकारात्मक पक्ष यह है कि यह समीक्षा के लिए अधिक देर से उपलब्ध होती है जिसके कारण से खबरें पुरानी पड़ जाती हैं। फिर भी अच्छी पत्रिका के लिए कथा चक्र परिवार की ओर से बधाई।

Post a Comment

और नया पुराने