पत्रिका-इप्टा वार्ता, अंक-27, स्वरूप-मासिक, संपादक-हिमांशु राय, पृष्ठ-8, संपर्क-पी.डी.4 परफेक्ट एन्क्लेव, स्नेह नगर, जबलपुर म.प्र. (भारत)
पत्रिका के समीक्षित अंक में नाटक के पर्याय बादल सरकार के 83 वर्ष की आयु पूर्ण करने पर उनसे संबंधित जीवन परिचय तथा व्यक्तित्व व कृतित्व को प्रमुखता से स्थान दिया गया है। देवेन्द्र राज अंकुर ने अपने आलेख ‘नाटक के भीतर नाटक’ में नाट्य शास्त्र में पात्रों, दृश्य संयोजन तथा दर्शक की भूमिका आदि पर विचार किया है। रंग समाचार स्तंभ के अतर्गत मंचन से संबंधित समाचारों में पांच बाल नाटक, आविष्कार जूते का, द्रौपदी, कठगुलाब की नाट्य प्रस्तुति, आंख मिचैली आदि के मंचन का समाचार प्रकाशित किया गया है। रमेश राजहंस ने अपने आलेख ‘नाट्यकला क्या है’ में विश्लेषणात्मक ढंग से इसे स्पष्ट किया है।Need a friend? Indian Dating at Fropper.com
पत्रिका देश भर से प्रकाशित होने वाली प्रमुख नाट्य समाचार पत्रिका में शुमार की जाती है।

1 टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने