पत्रिका-आसपास, अंक-अप्रैल.09, स्वरूप-मासिक, संपादक-राजुरकर राज, पृष्ठ-24, मूल्य-5रू.,वार्षिक 60 रू.60, संपर्क- एच.03, उद्धवदास मेहता परिसर, नेहरू नगर, भोपाल म.प्र. (भारत)
पत्रिका के समीक्षित अंक में दुष्यंत कुमार अलंकरण समारोह का विस्तृत विवरण प्रकाशित किया गया है। वरिष्ठ कवि अशोक चक्रधर तथा आबिद सुरती को सम्मान का समाचार पढ़कर सुखद अनुभूति हुई। पत्रिका में श्री अशोक चक्रधर की उपलब्धियों का समाचार तथा उनके पारिवारिक पृष्ठ भूमि आदि पर विचार किया गया है। पत्रिका के अन्य स्थायी स्तंभ तथा रचनाएं इसे उपयोगी व पठ्नीय बनाती हैं। आसपास म.प्र. से प्रकाशित होने वाली एक उपयोगी व संवाद प्रधान पत्रिका है। शायद पूरे देश में इस तरह की यह एक अनूठी पत्रिका है।

Post a Comment

और नया पुराने