पत्रिका-नया सूरज, अंक-फरवरी.09, स्वरूप-मासिक, संपादक-डाॅ. दीपंकर गुप्त, पृष्ठ-22, मूल्य-20रू.,(वार्षिक200रू), संपर्क-एम.1, शकूरपुर कालोनी, नई दिल्ली 110.034 (भारत)
देश में बहुत सी बाल पत्रिकाएं प्रकाशित हो रही है। इन पत्रिकाओं में नया सूरज उन सब से हटकर है। बच्चों के लिए इसमें ‘गौतम बुद्ध की कहानी’, ‘सूरज मुस्काया’, ‘एकलव्य’, ‘क्रांतिनायक मंगल पाण्डे’ एंव ‘बहादुर बच्चे’ रोचक कहानियां हैं। पत्रिका बच्चों के मनोरंजन के साथ साथ उनके स्वास्थ्य, शिक्षा व अच्छे नागरिक बनाने के लिए कटिबद्ध है। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए पत्रिका मंे योग, परीक्षा, खेलकूद एवं विज्ञान से संबंधित सरल सरस आलेखों को समाविष्ट किया गया है। कविताएं, विविध सामग्री, गीत तथा अन्य रचनाएं सुंदर ढंग से संयोजित की गई है। पत्रिका में बच्चों के पत्र तथा उनसे संबंधित समाचार को भी स्थान दिया जाना चाहिए। उत्कृष्ट बाल पत्रिका के लिए बधाई।

1 टिप्पणियाँ

  1. ACHHA LAGA PADHKAR.MAI ABHI BHI BAL KATAO KA NIYAMIT PATHAK HOON.MUGHE BAL KAHANIYAN PASAND HAIN....APNE EK ACHHA OPTION DE DIYA MERE LIYE .DHANYAWAD

    जवाब देंहटाएं

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने